ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

केरल NIPAH अपडेट:निपाह के सोर्स का पता लगाने एर्नाकुलम पहुंची टीम

केरल सरकार की ओर से राज्य में एक निपाह वायरस पॉजिटिव केस की पुष्टि की गई थी.

Updated
story-hero-img
i
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

केरल राज्य में इस बार निपाह वायरस के सोर्स का पता लगाने के लिए गुरुवार 13 जून, 2019 को केरल के इंस्टिट्यूट ऑफ एडवांस्ड वायरोलॉजी और नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वायरोलॉजी से वैज्ञानिकों की टीम एर्नाकुलम के नॉर्थ पारावुर पहुंची. ये टीम यहां फ्रूट खाने वाले बैट्स के सैंपल कलेक्ट करने के लिए आई है.

4:54 PM , 13 Jun

केरल में निपाह का कोई नया मामला नहीं

केरल सरकार की ओर से राज्य में एक निपाह वायरस पॉजिटिव केस की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में व्यापक अभियान छेड़ा हुआ है. लोगों से ना घबराने के लिए कहा गया है, लेकिन बुखार बढ़ने पर तुरंत मेडिकल सलाह लेने के लिए कहा गया है.

निपाह का कोई नया मामला सामने नहीं आया है. जिन 7 मरीजों के निपाह से संक्रमित होने की आशंका थी, उनकी रिपोर्ट निपाह निगेटिव आई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
4:24 PM , 07 Jun
KEY EVENT

केरल की हेल्थ मिनिस्टर केके शैलजा ने की केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन से मुलाकात

इस मीटिंग में निपाह वायरस डिजीज के मैनेजमेंट और उस पर काबू पाने के लिए लिए राज्य की तैयारी पर चर्चा की गई.

हेल्थ मिनिस्ट्री और ICMR की ओर से एक्सपर्ट्स की टीम केरल में है, जो राज्य में निपाह वायरस डिजीज के मैनेजमेंट और जांच में मदद कर रही है.

2:06 PM , 07 Jun
KEY EVENT

केरल: 7वें पेशेंट का सैंपल टेस्ट निपाह निगेटिव

मलयालम न्यूज पेपर मातृभूमि की वेबसाइट के मुताबिक अलग वार्ड में रखे गए 7वें पेशेंट का सैंपल टेस्ट भी निपाह निगेटिव आया है.

5:30 PM , 06 Jun

तमिलनाडु: केरल से सटे जिलों में निपाह की पहचान के लिए मेडिकल टीम गठित

तमिलनाडु सरकार ने केरल की सीमा से लगे अपने 7 जिलों के चेकपोस्ट पर मेडिकल टीम बनाई है, जो ये टेस्ट करेगी कि कोई शख्स निपाह वायरस से संक्रमित तो नहीं है. ये जानकारी पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट के एक सीनियर अधिकारी ने दी है.

तमिलनाडु में निपाह वायरस का कोई मामला सामने नहीं आया है. हालांकि बचाव के तौर पर मेडिकल टीम बना दी गई है. 
पी वेदीवेलन, एडिशनल डायरेक्टर ऑफ द डिपार्टमेंट

वेदीवेलन के मुताबिक इन जिलों के डॉक्टरों को निपाह के लक्षणों और मरीज के इलाज से जुड़ी पूरी गाइडलाइन दी गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 05 Jun 2019, 1:32 PM IST
Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×