ऐसा कितनी बार हुआ है कि सुबह उठने पर ताजगी महसूस करने की बजाए आप थके हुए रहते हैं? यहां तक कि 8 घंटे की नींद भी काफी नहीं लगती, किसी तरह खुद को कमरे से बाहर लाते हैं और मुंह धोने के बाद भी नींद में ही रहते हैं!
खैर, आप ऐसे अकेले नहीं हैं. हम में से कई लोग ऐसा ही महसूस करते हैं. हमेशा थकान, लो एनर्जी और कुछ करने का मन न होना.
लेकिन इसकी वजह क्या होती है? लगातार थकान क्यों रहती है? इससे कैसे बचा जा सकता है और थकान होने पर क्या करना चाहिए? जानने के लिए फिट के इस क्विज में हिस्सा लीजिए.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
अपना स्कोर, दोस्तों से शेयर करना न भूलें और उन्हें भी इस क्विज में हिस्सा लेने को कहें.
Read Latest News and Breaking News at The Quint, browse for more from hindi and fit
Published: