आप चाहे जहां रह रहे हों, जलवायु परिवर्तन का असर खुद महसूस कर रहे होंगे. और कई स्टडीज में बताया गया है कि पर्यावरण प्रदूषण में प्लास्टिक की भी अहम भूमिका है.
जी हां, प्लास्टिक, आपके घरों हर जगह किसी न किसी रूप में बड़ी आसानी से पाई जाने वाली चीज, जिसके इस्तेमाल की हमें बड़ी बुरी आदत पड़ चुकी है.
प्लास्टिक हमें कई तरीकों से नुकसान पहुंचाती है. ये पर्यावरण, समुद्री जीवन, नदियों और हां, हमारी सेहत पर बुरा असर डाल रही है. हम अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में प्लास्टिक पर पूरी तरह से निर्भर हो चुके हैं.
हमारे घर प्लास्टिक की चीजों से भरे पड़े हैं, लेकिन क्या आपको अंदाजा है कि ये हमें कैसे और कितना नुकसान पहुंचा रही है? जानने के लिए फिट हिंदी के इस क्विज में हिस्सा लीजिए और एहतियात बरतिए.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
Read Latest News and Breaking News at The Quint, browse for more from hindi and fit
Published: