ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल स्किन कैंसर से जूझ रहे हैं. 75 बरस के इस दिग्गज को एशेज सीरीज से पहले फिट होने की उम्मीद है.
ऑस्ट्रेलिया के लिए 1964 से 1980 के बीच 75 टेस्ट खेल चुके चैपल ने पांच हफ्ते रेडिएशन थेरेपी कराई है.
उन्होंने ‘डेली टेलीग्राफ’ से कहा ,‘‘ जब आप 70 बरस के हो जाते हैं, तो वैसे ही कमजोर हो जाते हैं लेकिन पिछले कुछ साल से मैं इतना आदी हो चुका हूं .’’
ADVERTISEMENTREMOVE AD
फिलहाल उनकी पैथालॉजी रिपोर्ट सही आई है और वह एक अगस्त से शुरू हो रहे पहले एशेज टेस्ट में कमेंट्री के लिए तैयार हैं.
उन्होंने कहा ,‘‘ इस उम्र में आप सोचने लगते हैं कि अब अंत करीब है. मैंने अपनी मां जेनी की मौत देखी तो मुझे लगा कि इसका सामना करना ही होगा. जब रिची बेनो और टोनी ग्रेग गए, तो मुझे फिर लगा कि यह सबके साथ होना है. अब मैं बुरी से बुरी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार हूं.’’
Read Latest News and Breaking News at The Quint, browse for more from hindi and fit
Published: