फिट Quiz: सिर दर्द की कितनी जानकारी रखते हैं आप?
सिर दर्द होना एक आम समस्या है और आपको भी कभी न कभी सिर दर्द जरूर हुआ होगा. आपने माइग्रेन के बारे में भी सुना होगा. सिर्फ सिर दर्द से शुरू होने वाला सिर का दर्द, कभी-कभी इतना तेज भी हो सकता है कि उसे सहन करना मुश्किल हो जाए.
सिर दर्द कई तरह के होते हैं, जिनके लक्षण, कारण और इलाज भी अलग हैं. आपको ताज्जुब होगा कि अब तक 150 से ज्यादा प्रकार के सिर दर्द की पहचान की गई है.
सिर दर्द कितने तरह का होता है? इसके सामान्य लक्षण क्या हैं? माइग्रेन साइनस के सिर दर्द से कैसे अलग होता है? सिर दर्द को कैसे ठीक किया जा सकता है?
जवाब जानने के लिए ‘फिट हिंदी’ के इस क्विज में हिस्सा लीजिए.
ये भी पढ़ें : कंधे के दर्द को नजरअंदाज न करें, ये डायबिटीज हो सकता है